चंदूमाजरा का भगवंत मान पर आरोप | Bhagwant Mann is alcoholic, entered Lok Sabha sessions drunk

2019-09-20 8

लोकसभा में शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान नशे की हालत में भी होते हैं और संसद का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करके वह क्या संदेश देना चाहते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। चंदू माजरा ने संसद भवन परिसर में कहा कि मान के आसपास बैठने वाले लोगों को कहना है कि वह नशे की हालत में आते हैं और ऐसी स्थिति में उनके बगल में बैठना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि संसद का वीडियो बनाकर उन्होंने गंभीर अपराध किया है।